लखनऊ, 26 अक्टूबर:
राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ (Rashtriya Patrakar Mahasangha) की उत्तर प्रदेश इकाई की राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह की तैयारी बैठक गूगल मीट के माध्यम से सम्पन्न हुई। बैठक की मेजबानी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री धीरज कुमार ने की तथा अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पबित्र मोहन समंतराय ने की।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 16 नवम्बर 2025 को राष्ट्रीय प्रेस दिवस का राज्य स्तरीय समारोह वाराणसी प्रेस क्लब में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।
पूर्वांचल क्षेत्रीय संयोजक श्री कमलाकर पांडेय को कार्यक्रम की सम्पूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई।
टीम कौशाम्बी की ओर से श्री कमलेश कुमार ने प्रतिनिधित्व किया।
राज्य संयोजक श्री इश्तियाक अहमद ने वाराणसी कार्यक्रम हेतु श्री कमलाकर पांडेय को अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
बैठक का समापन राज्यभर में राष्ट्रीय प्रेस दिवस को भव्य रूप से मनाने के संकल्प के साथ हुआ।
